Vivo kis desh ki company hai
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे vivo kis desh ki company hai और Vivo कंपनी का मालिक कौन है यह Vivo कंपनी कब स्टार्ट हुई थी और Vivo कंपनी का मालिक कौन है

अगर आपको नहीं पता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें आप लोगों को पता चल जाएगा Vivo किस देश की कंपनी है और Vivo कंपनी का मालिक कौन है संपूर्ण जानकारी मिलने वाला है इस आर्टिकल में
दोस्तों अगर आप लोग Vivo फोन का इस्तेमाल करते हो तो आपको पता होना चाहिए vivo किस देश की कंपनी है Vivo कंपनी दुनिया के कुछ महत्वपूर्ण कंपनी में शामिल है और Vivo कंपनी का मोबाइल फोन manufacturing करता है और यह मोबाइल कंपनी के साथ-साथ और कुछ प्रोडक्ट manufacturing करता है
दोस्तों आज कल है किसी के पास एक स्मार्टफोन होता है हर किसी के पास कोई ना कोई कंपनी का मोबाइल फोन जरूर होगा वैसे तो दुनिया में बहुत सारे मोबाइल कंपनी है जैसे कि जैसे कि samsung, Oppo, iphone, realme, one plus, motorola, Micromax, lava, उसमें से एक मानी जानी कंपनी Vivo है
भारत में वीवो कंपनी की शुरुआत
विवो कंपनी भारत में 2012 में आया था लेकिन विवो कंपनी 2012 से इंडिया में चल रहा है लेकिन विवो कंपनी दो हजार अट्ठारह से भारत में बहुत तेजी से मशहूर हो रहा है और यह कंपनी भारत में तो 5 ब्रांड में से एक है
विवो कंपनी का मालिक कौन है
दोस्तों Vivo किस देश की कंपनी है जानने से पहले आपको जानना चाहिए कि विवो कंपनी का मालिक कौन है

बात करें विवो कंपनी के मालिक का नाम Duan Yongping Shen Wei यह कंपनी मोबाइल के साथ वाईफाई मोबाइल सॉफ्टवेयर ऑनलाइन सर्विस और गैजेट बनाती है विवो कंपनी की शुरुआत 2009 में की गई थी और विवो कंपनी का स्थापक Shen Wei है
विवो किस देश की कंपनी है
दोस्तों अब हम लोग जानेंगे विवो किस देश की कंपनी है बात करें Vivo एक चाइनीज कंपनी है और इस कंपनी के बीबीके के इलेक्ट्रॉनिक्स BBK इलेक्ट्रॉनिक्स स्मार्टफोन के साथ-साथ सॉफ्टवेयर और कुछ ऑनलाइन सेवा डिजाइन और विकसित करती है बीवी के इलेक्ट्रॉनिक विवो मोबाइल के साथ साथ ओप्पो रियल मी वन प्लस मोबाइल भी मैन्युफैक्चर करता है
विवो कंपनी का मालिक Shen Wei बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के स्थापक है जो अब्बू रियल मी 1 प्लस का मालिक है और कंपनी चाइना से शुरू होकर आज पूरी दुनिया में अपना जादू बिखेर रहा है दोस्तों इस कंपनी ने 2014 में एशिया देश में भी अपने कारोबार को शुरू किया था आज के दिनों में यह एशिया देश की सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बन गई है
दोस्तों Vivo कंपनी ज्यादातर अपने कैमरे क्वालिटी के वजह से पहचाना जाता है और वही बात करें ओप्पो का तो अपने बैटरी बैकअप और कैमरे क्वालिटी के नाम से जाना जाता है और रियल में की बात करें रियल मी का फोन कम दामों में ज्यादा फ्यूचर देता है
जैसे कैमरा क्वालिटी प्रेम रोग बैटरी बैकअप इत्यादि और चाइना का यह कंपनी अपने प्रोडक्ट के साथ-साथ उन्होंने अपनी प्रोडक्ट क्वालिटी को भी सुधारने का पूरा प्रयास किया है आज के दिनों में इस कंपनी में लगभग 10,000 से भी ज्यादा लोग काम कर रहे हैं