HomeTechnologyशेयर क्या है शेयर मार्केट संपूर्ण जानकारी | what is share

शेयर क्या है शेयर मार्केट संपूर्ण जानकारी | what is share

Rate this post

शेयर क्या है

शेयर या स्टॉक मार्केट या फिर किसी कंपनी के ownership का एक छोटा सा हिस्सा होता है और आपके पास जितना मात्रा में शेयर या स्टॉक होते हैं आप उस कंपनी के उतने बड़े या छोटे मालिक यानी स्टॉक या शेयर होल्डर होते हैं जैसे कि मान लीजिए एक कंपनी के जो 100% अपने हिस्से को यानी कि जो उसका हिस्सा 100% उसको अलग अलग 5 हिस्सों में बांटती है

यानी जो हिस्सा पहले 100% था उसको 5 हिस्से में बांटने के बाद से 20-20 परसेंट हिस्सा यानी कि शेयर या स्टॉक बन जाता है और ऐसे में अगर आपके पास एक हिस्सा यानी एक स्टॉक है तो आप उस कंपनी में 20% के मालिक बन जाते हैं दोस्तों हम बात कर रहे हैं

 

हम बात कर रहे हैं शेयर या स्टॉक किसी कंपनी का एक छोटा सा हिस्सा या पार्ट होता है अब ऐसे में यह जानना जरूरी है कि कंपनी कितनी प्रकार की होती है और किस कंपनी का शेयर का स्टॉक स्टॉक मार्केट में लिस्ट में होता है जिसकी buy and selling कर सकते हैं

कंपनी दो प्रकार की होती

शेयर क्या है

दोस्तों कंपनी दो प्रकार की होती है
1 प्राइवेट कंपनी
2 पब्लिक कंपनी

प्राइवेट कंपनी क्या होता है

जैसा कि नाम से अस्पष्ट है प्राइवेट कंपनी कुछ प्राइवेट लोगों के द्वारा बनाए जाते हैं और वही लोग उस कंपनी के प्रॉफिट एंड लॉस में जिम्मेदार होते हैं और वह सारे प्रॉफिट के खुद ही मालिक होते हैं इसमें आम पब्लिक हिस्सा नहीं ले पाते

पब्लिक कंपनी होती है

पब्लिक कंपनी होती है जैसा कि नाम से स्पष्ट है पब्लिक कंपनी के मालिक हम लोग होते हैं जो लोग पब्लिक शेयर या स्टॉक खरीद लेते हैं वह लोग पब्लिक कंपनी में हिस्सेदार कहलाते हैं इस कंपनी का जिसके पास जितना हिस्सा है वह उस कंपनी का प्रॉफिट या लॉस का जिम्मेदार है इसीलिए इसको पब्लिक लिमिटेड कंपनी कहा जाता है और आमतौर पर शेयर मार्केट में पब्लिक है पब्लिक लिमिटेड कंपनी के शेयर या स्टॉक ही खरीदना या बेचने के लिए उपलब्ध होते हैं

तो मैं आशा करता हूं आप लोग समझ पाए होंगे शेयर स्टॉक क्या होता है और साथ में किन कंपनी के मार्केट में खरीदे और बेची जाती है

Mdguru
Mdguruhttp://gyaannetwork.com
Gyannetwork में आपका स्वागत करता हूं इस ब्लॉक के माध्यम से मैं हिंदी में हर एक जानकारी बेहतर तरीके से दी जाती है इस Website पर आपको Technology, Tips and Trick, Education इत्यादि की जानकारी दी जाती है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular