प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्थिति 10 वीं किस्त तिथि, लाभार्थी सूची (2000 रुपये किस्त)
नमस्कार किसान भाइयों आप सभी का हमारे आर्टिकल में बहुत-बहुत स्वागत है आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त किसानों के बैंक खाते में जारी की गई लेकिन काफी सारे किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं मिला है
जी हां दोस्तों काफी लोगों के कमेंट आ रहे यदि आपका एफ टी ओ जनरेट हो चुका है या आपका आरएफटी साइन हो चुका है या वेटिंग फॉर अप्रूवल बाय स्टेट लिखा हुआ आ रहा है या फिर पेमेंट प्रोसीड लिखा हुआ आ रहा है इन सभी को जो है क्या पैसा मिला है किसको पैसा मिला है किसको नहीं मिला है जी हां दोस्तों आज 1 जनवरी को 2 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में नहीं आए₹2000 की किस्त यह बड़ी वजह आप देख सकते हैं एक तरफ तो आप देख सकते हैं 2 करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आज पैसा जारी नहीं किया गया है
इसके पीछे क्या वजह है और काफी लोगों को जिनको दिक्कत आ रही है उनको भी हम आपको बताते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना का यदि आप बेनिफिट स्टेटस चेक कर रहे हैं तो आपका पैसा मिला है आपको कि नहीं मिला है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसान के लिए एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर है दसवीं किस्त बिना केवाईसी के आएगी या एक अच्छी खबर है साथ ही साथ 2 करोड़ से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आज नहीं मिला है
पीएम किसान योजना बुरी खबर
यह एक बुरी खबर है जी हां दोस्तों आप पढ़ सकते हैं और देख भी सकते हैं अब मैं आपको बताता हूं कुछ स्टेटस आपको बताता हूं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में और उसके अंतर्गत जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि आप देख सकते हैं
पीएम किसान स्टेटस चेक 2021 10वीं किस्त की तारीख:
यहां पर कुछ राज्य हैं स्टेटस आपको दिखाऊंगा उसके बाद मैं आपको बताऊंगा waiting for approval वालों को मिला है पैसा कि नहीं मिला है उनको कब मिलेगा या फिर RFT वालों को मिला है या FT वालों को मिला है लेकिन कुछ राज्य यहां पर दी गई हैं जैसे कुछ राज्यों के नाम यहां पर आपको यहां पर दिखाई देंगे कुल रजिस्टर्ड किसानों की संख्या यहां पर पेमेंट रिस्पांस पेंडिंग जिनका फेल हुआ है आप देख सकते हैं
कुछ किसानों का पेमेंट फेल हुआ है कुछ किसानों का पेमेंट रिस्पांस पेंडिंग में है तो देख सकते हैं यहां पर टॉप 10 राज्य हैं दिन का पेमेंट पेंडिंग में है या फेल्ड हुआ हो आप देख सकते हैं यहां पर काफी राज्य हैं जैसे मध्य प्रदेश तेलंगाना गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश सभी राज्यों के लोगों को जो है
यहां पे पोर्टल पे बिल जान करके जा करके आप जानकारी ले सकते हैं अब देखिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जब आप अपना बेनिफिशि स्टेटस चेक करेंगे तो यहां पर यदि आपका (फास्ट इंस्टॉलमेंट पेमेंट स्टोपेड बाय स्टेट ऑन रिक्वेस्ट आफ डिस्टिक) लिखा दिखाई रहा हो तो उन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आज जारी नहीं किया गया है
पीएम किसान स्टेटस चेक 2021 – 10वीं किस्त तिथि

लेकिन अभी टेक्निकल एरर होने से एक साथ सभी किसानों का जो है अपडेट नहीं किया जा सकता सभी किसानों का तो थोड़ा सा समय लग रहा है 24 घंटे में यह चीज अपडेट हो जाएगी आप अपना 24 घंटे के बाद अपना बेनिफिसी स्टेटस चेक करेंगे तो यहां पर अपडेट हो जाएगा सारी चीजें जैसे इसमें लिखा हुआ है क्रेडिट डेट है यू टी आर नंबर वगैरह है
क्रेडिट कौन से अकाउंट मैं किया गया है बैंक का नाम क्या है कौन सी इंसॉल्वेंट यह सभी डिटेल आपकी हो जाएंगी यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक के अकाउंट से लिंक है आपके बैंक के अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आपके मोबाइल पर मैसेज भेज दिया गया होगा ₹2000 का जिन किसानों का पेमेंट हो गया है
जिन किसानों का पेमेंट proceed लिखा हुआ है उन किसानों को भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का आज पैसा भेज दिया गया है तो आप निश्चिंत रहिए आप अपना बैंक अकाउंट चेक कीजिए आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पैसा भेज दिया गया है तो चलिए दोस्तों फिर मिलते हैं यदि आपके मन में कोई सवाल है तो हमें हमारे आर्टिकल में कमेंट करके बताएं तब तक के लिए हम को इजाजत दें धन्यवाद