paytm all details : दोस्तों हमारा देश धीरे-धीरे cashless economy की तरफ आगे की ओर बढ़ता जा रहा है जिसका अर्थ यह हुआ कि बिना किसी cash payment के आप अपने प्रत्येक काम फिर चाहे वह कोई सामान खरीदना हो, shopping करना हो, या कहीं bill pay करना हो या फिर आपको अपनी बाइक या कार में डीजल या पेट्रोल डलवाना हो हर प्रकार के काम के लिए आपको cash money की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

ऐसे कई प्लेटफार्म हैं जिसके जरिए हम कई तरह के ऑनलाइन पेमेंट करते हैं जिसमें से एक Paytm भी है। आज हम अपने इस पोस्ट में Paytm से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
आज के इस आधुनिक दुनिया में credit card, debit card, e-wallet, net banking आदि के जरिए हम कभी भी कहीं भी Payment कर सकते हैं। हमारे लिए Paytm इस काम को और भी अधिक सरल और सुविधाजनक बना देता है।
अब आप Bill Payment, Online Money Transfer, Online Mobile Recharge आदि जैसे काम बिना अपनी बैंक डिटेल डालें Paytm से आसानी से Payment कर सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि आप केवल PayTM को ही Digital Money के रूप में उपयोग कर सकते हैं। PayTM के अलावा हम सभी Digital Money के रूप में Oxigen Wallet, Freecharge इत्यादि का भी उपयोग आसानी से कर सकते हैं। परंतु आज के समय में PayTM सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। चलिए हम और अधिक विस्तार से यह जानते हैं कि Paytm को Use कैसे करें।
Paytm क्या है?
Paytm एक बहुत ही popular कंपनी है जो आप सभी को digital wallet की सुविधा प्रदान करती है जिसमें आप अपने पैसे सुरक्षित रख सकते हैं ठीक उसी प्रकार जिस तरह आप अपने पर्स में पैसे रखते हैं एवं कहीं जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग करते हैं।
हम अपने कई सारे काम Paytm की सहायता से आसानी से कर सकते हैं। जैसे taxi booking, bill payment, ticket booking, online shopping, Mobile recharge, money transfer आदि जैसे कई सारे काम हम Paytm के सहायता से कर सकते हैं।
यदि आप किसी Mall या किसी अन्य बड़ी जगह से online shopping नहीं करते हैं बल्कि बाजार में किसी दुकान पर shopping करते हैं तो भी आप paytm की सहायता से payment कर सकते हैं। परंतु payment करने के लिए दुकानदार के पास paytm account का होना आवश्यक है।
यदि कोई दुकानदार अपने मोबाइल से money accept करता है तो उस दुकानदार के पास paytm के द्वारा बनाया गया एक QR Code मौजूद होगा एवं आपको उस QR Code को अपने मोबाइल से scan करना है एवं आप जितने पैसे देना चाहते हैं
उस amount को टाइप करना है। paytm Payment Transfer के साथ-साथ Paytm Mall पर online shopping की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
Paytm का Use कैसे करें?
Paytm का उपयोग laptop, computer, smart phone आदि किसी में भी आसानी से कर सकते हैं। यदि आप किसी computer या laptop में Paytm Use करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले इसे internet से connect कर दें एवं paytm की website को अपने browser में खोल दे एवं इसे login करने के बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप Paytm का उपयोग अपने smart phone से करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने smart phone के app store से paytm app install कर लें एवं इसे login करने के बाद इसका उपयोग कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई paytm account मौजूद नहीं है
आपको अपने मोबाइल नंबर या फिर email id के सहायता से सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा। paytm account कैसे बनाया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी हम नीचे देखेंगे।
Paytm Account कैसे Create करें?

ऑनलाइन शॉपिंग की बिल पेमेंट करनी हो या किसी को पैसे भेजने हो या फिर मोबाइल रिचार्ज करना हो इन सभी चीजों को करने के लिए सबसे पहले Paytm New Account होना जरूरी है।
Paytm New Account बनाने के बाद आपको इसमें अपना Mobile Number एवं Password डालकर Sign इन करना होगा उसके बाद ही आप Paytm का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप यह सोच रहे हैं कि paytm kyc kaise kare तो इसके लिए paytm Mobile App से Account बनाने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
- Paytm New Account बनाने के लिए सबसे पहले अपने smart phone में Google Play Store से Paytm App को Install करें।
- Install करने के बाद अपने smart phone में Paytm App को खोलें।
- उसके बाद अपने ऊपर की और बाई तरफ दिए गए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको वहां पर Create an Account के बटन पर क्लिक करना होगा।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना Mobile Number डालना है एवं Proceed Securely के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आपको एक paytm kyc online verification के रूप में OTP प्राप्त होगा जिसे डालकर आपको दोबारा Proceed Securely के बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको Bank Account Link लिंक करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने पर आप अपना Bank Account Add कर सकते हैं। यदि आप अपना बैंक अकाउंट बाद में लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को नीचे दिए गए ऑप्शन ‘I will link bank account later’ पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिसमें आपको paytm kyc online अपना पूरा नाम, लिंग, जन्मतिथि भरना है एवं Confirm के बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप कन्फर्म के बटन पर क्लिक करते हैं आपका Paytm New Account Create हो जाता है।
- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि Paytm से किसी भी तरह का UPI Payment करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Bank Account Add करना जरूरी है। इसे आप अपने Paytm में जाकर Add कर सकते हैं।
PayTM का प्रयोग Offline कैसे करें ?
PayTM आपके स्मार्टफोन में आपके नंबर पर ही काम करता है। यदि आपके पास PayTM अकाउंट मौजूद है तो जब कोई व्यक्ति आपको पैसे भेजेगा वह आपके नंबर पर ही भेजेगा। ठीक इसी प्रकार यदि आप भी किसी को पैसे सेंड करेंगे तो वह उसके नंबर पर ही करेंगे।
Paytm एक भारतीय डिजिटल wallet कंपनी एवं ई-कॉमर्स भुगतान प्रणाली है जो नोएडा के एसईजेड से संबंधित है।
वर्तमान समय में Paytm 11 भारतीय भाषाओं में मौजूद हैं एवं यह मोबाइल रिचार्ज, किराने की दुकान, यात्रा, यूटिलिटी बिल भुगतान, इवेंट बुकिंग, पार्किंग, रेस्तरां, टोल, शॉपिंग जैसे कई ऑनलाइन उपयोग के मामले में सेवा प्रदान करता है।
Paytm के शुरुआत अगस्त 2010 में नोएडा में की गई थी।
इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा है जिन्होंने 2 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ Paytm की शुरुआत की थी। यह एक डीटीएच रिचार्ज प्लेटफार्म एवं प्रीपेड मोबाइल के रूप में शुरू हुआ था और 2013 में इसमें लैंडलाइन बिल भुगतान, पोस्टपेड मोबाइल एवं डाटा कार्ड आदि को जोड़ा गया।
धीरे-धीरे Paytm बहुत तेजी से आगे बढ़ने लगा और आज यह सभी विख्यात कंपनियों में से एक बन चुका है जो लगभग हर प्रकार की सेवा प्रदान करता है।
वर्तमान समय में paytm ka atm खुद का है जो ऑनलाइन खरीदारी करने में काफी मदद करता है।
Paytm Payments Bank क्या है ?
Paytm को भुगतान Bank की शुरुआत करने के लिए अगस्त 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्रदान किया गया। Paytm Payments Bank एक इकाई है जिसमें 51% हिस्सेदारी इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा की है एवं one97 कम्युनिकेशंस की हिस्सेदारी 39% है,
वही 10% की हिस्सेदारी शर्मा एवं one97 कि सहायक कंपनी के पास मौजूद है। Bank का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन नवंबर 2017 में भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के माध्यम से किया गया था।
Paytm Cashback Offers क्या है ?
Paytm से Bill Payment करने का एवं शॉपिंग करने का एक फायदा यह भी है कि आपको Cashback offers एवं Discounts Benefits भी दिया जाता है इसके लिए आप Promo Code का उपयोग भी कर सकते हैं।
Paytm से हमें मोबाइल रिचार्ज करना हो,
बिजली का बिल भरना हो या फिर कुछ Payment करना हो Paytm promo code का इस्तेमाल करके हमें एक बहुत अच्छा Discounts Cashback या अन्य कोई दूसरा फायदा हो सकता है।
इस प्रकार के Paytm promo code का उपयोग Payment करते समय आपको करना होगा। इस प्रकार के Discounts ऑफर Paytm पर Payment करते समय आपको विकल्प के रूप में दिए जाते हैं। इसके अलावा ऐसे और भी कई वेबसाइट है जहां पर हम ऑफर के नए-नए कूपन code प्राप्त कर सकते हैं।
Paytm wallet क्या हैं ?
जिस प्रकार हम अपनी जेब के बटुए में पैसे रखते हैं ठीक उसी प्रकार हम online पैसे रखने के लिए e-wallet का प्रयोग करते हैं। बटुए में पैसे रखने के लिए हम अपने माता पिता से पैसे लेते हैं या किसी ATM में जाकर निकालते हैं परंतु wallet में पैसे रखने के लिए हम पैसे अपने credit card एवं bank account आदि से transfer करते हैं।
paytm insider के माध्यम से Paytm wallet से हम आसानी से किसी दूसरे की e-wallet में money transfer कर सकते हैं एवं किसी और paytm wallet से money receive भी कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो आप अपने paytm wallet से अपने bank account में भी आसानी से money transfer कर सकते हैं।
Paytm से money transfer एवं bill Payment करने के लिए आपके smart phone पर एक मैसेज दिया जाएगा जिसमें OTP होगा इस OTP को डालने के बाद ही आप अपनी transaction को complete कर पाएंगे।
यदि आप इस बात से परेशान है कि यह transaction सुरक्षित है या नहीं तो बिल्कुल बेफिक्र रहे। यदि आप चाहें तो आप paytm kyc customer care number पर कॉल करके भी इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Paytm IFSC Code
Bank: | PAYTM PAYMENTS BANK |
IFSC: | PYTM0000001 |
MICR Code: | NA |
Branch Code: | 000001 (Last Six Characters of IFSC Code) |
Branch: | Paytm Payments Bank Imps |
City: | Noida |
District: | Gautam Buddh Nagar |
State: | Uttar Pradesh |
Address: | B-121,sector-5,noida-201301 |
Phone No: | +911133996699 |
Paytm wallet में money कैसे add करे?
यदि आप Paytm wallet में मनी ऐड करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।
स्टेप 1: सबसे पहले आप Paytm की website या App को ओपन करें।
स्टेप 2: उसके बाद अपने email id या फिर मोबाइल नंबर से अपने account को login करें।
स्टेप 3: उसके बाद आपको Wallet icon के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: उसके बाद आपको Add money पर क्लिक करना है एवं जितने पैसे भी आप add करना चाहते हैं उस amount को टाइप कर दें।
स्टेप 5: amount टाइप करने के बाद add to wallet पर क्लिक करें।
स्टेप 6: यदि आपके पास किसी भी तरह का कोई promo code मौजूद है तो आप उसे apply करें एवं proceed के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: उसके बाद आप अपने payment method को सेलेक्ट करें। आप चाहे तो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग से पैसे भी जमा कर सकते हैं।
स्टेप 8: जैसे ही आपका Transaction successful हो जाएगा आपके paytm wallet में money add हो जाएगा।
Paytm से money कैसे send करे?
स्टेप 1: Paytm से money send करने के लिए सबसे पहले अपना paytm app ओपन करें एवं उसे login करें।
स्टेप 2: app login करने के बाद Wallet के बटन पर क्लिक करें एवं उसके बाद send money पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद mobile एवं Bank account दोनों में से किसी एक ऑप्शन का चयन करें।
स्टेप 4: उसके बाद mobile पर पैसे भेजने के लिए आप जिस व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं उसका mobile नंबर टाइप करें एवं account को टाइप करने के बाद send money के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: Bank account में money transfer करने के लिए account होल्डर का नंबर , account नाम , account एवं पेमेंट रिव्यु को टाइप करें और proceed के बटन पर क्लिक करें।