आज हम बात करेंगे Maruti Suzuki kis desh ki company hai बहुत से देश में मारुति सुजुकी कार सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आती हैं जिसने भारत में भी मारुति सुजुकी काफी लोकप्रिय है मारुति सुजुकी अपने लुक और टेक्नोलॉजी के कारण काफी पसंद की जाती है आज हम आपको बताएंगे मारुति सुजुकी का मालिक कौन है और Maruti Suzuki kis desh ki company hai और मारुति सुजुकी का CEO कौन है और मारुति सुज़ुकी नाम कैसे पड़ा इसके अलावा और भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कार निर्माण में सबसे बड़ा सर्वश्रेष्ठ माना जाता है और आज भी मार्केट में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी कार बिक रही है और भारत की सड़कों पर सबसे ज्यादा चलने वाली गाड़ी मारुति सुजुकी ही है
मारुति सुजुकी का मालिक कौन है
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का मालिक सुजुकी मोटर का ऑपरेशन है और इसका मालिक ओसामू सुजुकी है यह एक सार्वजनिक कंपनी है जिसके चेयरमैन श्री रविंद्र चंद्र भार्गव है
हो सकता है आप लोगों को समझ ना आया हो इसलिए मैं थोड़ा विस्तार में बताने का कोशिश कर रहा हूं मारुति सुज़ुकी एक सार्वजनिक कंपनी है
और इसका शुरुआत सन 1982 में दिल्ली के गुरुग्राम से की गई थी उससे पहले इसका नाम मारुति उद्योग लिमिटेड था सन 1982 में मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का नाम दिया गया था और जापान की कंपनी सुजुकी मोटर Corporation के साथ मिलकर कार बनाने का शुरू किया गया था
मारुति सुजुकी की स्थापना कब हुई

मारुति सुजुकी की स्थापना 1982 में दिल्ली के गुरुग्राम से की गई थी
Maruti Suzuki kis desh ki company hai
मारुति सुजुकी एक भारतीय कंपनी है लेकिन इसकी शुरुआत जापान की कंपनी के साथ मिलकर किया गया था और इसका नाम मारुति था और जापान के साथ मिलकर शुरू करने की वजह से इसका नाम बदलकर मारुति और सुजुकी दोनों कंपनियों के नाम को मिलाकर रखा गया इसलिए इसे जापानी कंपनी भी माना जाता है
जापानी सुजुकी कंपनी के मालिक ओसामू सुजुकी है अब शायद आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा मैंने पूरी कोशिश की आप को समझाने की आपको समझ में आ गया है तो कमेंट में जरूर बताएं चलिए इसके बारे में कुछ और जानकारी लेते हैं
मारुति सुजुकी के CEO कौन है
मारुति सुजुकी के CEO Kenichi Ayukawa है इनको 1 अप्रैल 2013 को बनाया गया था CEO
मारुति सुजुकी के चेयरमैन कौन है
मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गवा है जो एक IAS ऑफिसर थे मारुति सुजुकी को बुलंदियों तक पहुंचाने में इनका बहुत बड़ी भूमिका रही है
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत आज हम आपको बताएंगे सबसे कम से कम और सबसे ज्यादा से ज्यादा स्विफ्ट की कीमत और अलग-अलग मॉडल की 5.73 लाख से 8.27 लाख तक कीमत सभी वाहीकल पेट्रोल पर आधारित जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है
Toyota kis desh ki company hai
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत
Swift Lxi price:- ₹ 5.73 Lakh
• Swift Vxi price:- ₹ 6.36 Lakh
Swift Vxi Amt price:- ₹ 6.86 Lakh
Swift Zxi Price:- ₹ 6.99 Lakh
Swift Zxi Amt price:- ₹ 7.49 Lakh
Swift Zxi Plus price:- ₹ 7.77 Lakh
Swift Zxi Plus Dual Tone:- ₹ 7.91 Lakh
Swift Zxi Plus AMT price:- ₹ 8.27 Lakh
इन सभी कारों का बात करें एवरेज की तो कंपनी की तरफ से बताया गया है माइलेज 23.5 किलोमीटर प्रति लीटर
मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत
मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 5.97 लाख रुपए से लेकर ₹9.27 लाख रुपए तक होती है जो इस प्रकार से है ध्यान रहे कीमत और ऑफर के अनुसार और आपके क्षेत्र के अनुसार कम और ज्यादा भी हो सकता है इसलिए आप अपनी नजदीकी डीलर से संपर्क जरूर करें
Baleno Sigma price :- ₹ 5.97 लाख
Baleno Delta price :- ₹ 6.69 लाख
Baleno Zeta price :- ₹ 7.32 लाख
Baleno Delta Dualjet price :- ₹ 7.57 लाख
Baleno Delta Automatic price :- ₹ 7.89 लाख
Baleno Alpha Price :- ₹ 8.06 लाख
Baleno Zeta Dualjet Price :- ₹ 8.20 लाख
Baleno Zeta Automatic Price :- ₹ 8.51 लाख
Baleno Alpha Automatic Price :- ₹ 9.27 लाख
मारुति सुजुकी इतिहास
जैसा कि पहले बताया था मारुति सुजुकी की शुरुआत 1982 में हुआ था मारुति और सुजुकी ने मिलकर की थी इससे पहले यह कंपनी का स्थापना 1970 में शुरू किया गया था उस समय इसका नाम सूर्य राम मारुती ट्रिक सर्विसज था 1977 में बदलकर इसका नाम मारुति उद्योग लिमिटेड रखा गया था
सन 1982 में फिर से इसका नाम बदलकर मारुति सुजुकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया था और इससे कार निर्माता कंपनी बन गई