HomeFull FormKYC Full Form in Hindi | केवाईसी का फुल फॉर्म हिंदी में

KYC Full Form in Hindi | केवाईसी का फुल फॉर्म हिंदी में

Rate this post

KYC Full Form in Hindi

आज हम बात करेंगे KYC के बारे में KYC क्या होता है और यह KYC बैंक और कोई कंपनी में क्यों जरूरी होता है केवाईसी के बारे में हर एक पॉइंट पर बात करेंगे बैंकों में केवाईसी का प्रॉब्लम कई बार झेलना पड़ता है

kyc full form in hindi
kyc full form in hindi

KYC बैंकों में और फाइनेंस के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाला प्रचलित कर्म है

KYC full form in hindi

Know your customers ( ग्राहकों का पहचान ना ) होता है बैंक या कोई कंपनी आपका पहचान KYC के जरिए करता है इस प्रक्रिया में आपसे कुछ डॉक्यूमेंट देना पड़ता है जिस कंपनी में आप काम करने वाले हो और यह डॉक्यूमेंट आपका केवाईसी कहलाता है अब हम जानते हैं KYC बैंक और कोई कंपनी कब हम से डॉक्यूमेंट की मांग करती है जब हम किसी ब्रांच में नया अकाउंट खुलवा ते हैं

और म्यूच्यूअल फंड मैं आपके अकाउंट खुलवा ते हो बैंक लॉकर ऑनलाइन म्यूच्यूअल फंड खरीदते हैं तब आपको अपने दस्तावेज को दिया जाता है जैसे आधार कार्ड पासपोर्ट पैन कार्ड इत्यादि को केवाईसी के रूप में जमा किया जाता है और जब हम लोग नया सिम कार्ड लेते हैं और अपने पहचान के लिए अपना आधार कार्ड वेरीफाई करवाना होता है

इस प्रक्रिया को भी केवाईसी कहा जाता है और आप लोगों का बैंक अकाउंट काफी दिनों से बंद है तो आप उसमें से पैसा नहीं निकाल सकते पैसा निकालने के लिए आपको केवाईसी करवाना पड़ेगा केवाईसी करवाने के लिए आपको आधार कार्ड से केवाईसी करवाना पड़ेगा

KYC में कौन-कौन सा पहचान पत्र जरूरी है

पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
मतदाता पहचान पत्र
पैन कार्ड
आधार कार्ड
आपको इनमें से किसी एक दस्तावेज को अपने बैंक अकाउंट में ले जाकर KYC के रूप में जमा करना होता है यदि इन दस्तावेज के साथ आपके पते का विवरण भी हो तो इस पते को प्रमाण मान लिया जाता है यदि आप अपने निवास स्थान के सही पते का प्रमाण नहीं दे पाते हैं

तो आप इस संबंध में अपने अन्य दस्तावेज देना आवश्यक रहता है जिसमें आपका पता प्रमाणित किया हो तो पते के संबंध में कौन-कौन से दस्तावेज सामान दिए जाते हैं

SSC Full Form In Hindi

उपभोक्ता बिल
जैसे टेलीफोन विल
बिजली का बिल
पासपोर्ट
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
जो मेल के द्वारा भेजा गया हो
राशन कार्ड इत्यादि
यह सब दस्तावेज आपको पते के प्रमाण के रूप में दे सकते हैं अब बात करेंगे

KYC क्यों जरूरी है

जब आप किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाते हैं या किसी कंपनी में इसका क्यों जरूरत होता है बैंक में और वित्तीय संस्थाओं के लिए KYC का बहुत ही महत्व है क्योंकि इस विधि के द्वारा व्यक्ति के आवेदन और उसका पहचान सुनिश्चित कर लेते हैं इस बात से निश्चिंत हो जाते हैं

कि जो भी दस्तावेज दिया गया है या वास्तविक है अगर KYC आप नहीं जमा करते हो और वह कंपनी KYC नहीं मानती है ऐसे कई दुर्घटना हुए हैं जिसमें धोखाधड़ी और जालसाजी करके पैसे निकाल लिए जाते हैं यदि आवेदक का दस्तावेज सुनिश्चित हो जाता है तो धोखाधड़ी का संभावना कम हो जाता है

और इस से रोका भी जा सकता है और अगर आप किसी बैंक में अकाउंट खुलवाने का इच्छा रखते हैं तो आपको KYC भरना बहुत जरूरी होता है बाकी आप सब को पता चल गया होगा KYC क्या है और KYC का फुल फॉर्म क्या है

Mdguru
Mdguruhttp://gyaannetwork.com
Gyannetwork में आपका स्वागत करता हूं इस ब्लॉक के माध्यम से मैं हिंदी में हर एक जानकारी बेहतर तरीके से दी जाती है इस Website पर आपको Technology, Tips and Trick, Education इत्यादि की जानकारी दी जाती है
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular