दीपिका पादुकोण जीवन परिचय
हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्रीज की एक ऐसे एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने बालीवुड में आते ही कई हिट मूवी दी हैं और आज के समय में यह बॉलीवुड की हाई पैड एक्टर बन चुकी हैं दीपिका पादुकोण ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड मैं अपना अलग ही मुकाम बनाया है दोस्तों आज के इस लाइफ स्टाइल आर्टिकल में दीपिका पादुकोण के बारे में ऐसी बातें बताने वाले हैं जो आप शायद नहीं जानते होंगे तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना दीपिका पादुकोण का पूरा नाम दीपिका पादुकोण है
और इनका निक नाम दीपी and दीपज दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को बेंगलुरु में हुआ और 2022 के हिसाब से इनकी उम्र हो चुकी है दीपिका पादुकोण Age 35 साल इन्होंने अपनी स्कूलिंग सोफिया हाई स्कूल बेंगलुरु से की है और इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन माउंट कारमेल कॉलेज बेंगलुरु से से की है यहां से इन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट की डिग्री ली है दीपिका पादुकोण प्रोफेशन से एक एक्टर और मॉडल भी हैं उनकी हाइट 5 फिट 8 इंच और इनका वजन है 55 किलोग्राम इनका बॉडी मेजरमेंट है 34-26-36 इनका आई कलर है ब्लैक और हेयर कलर है ब्राउन रिलीजन से ये एक हिंदू हैं नेशनलिटी इन की इंडियन है
दीपिका पादुकोण की फैमली
दीपिका पादुकोण के फादर का नाम है प्रकाश पादुकोण जोकि इंडियन बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं दीपिका पादुकोण की मदर का नाम है उज्जवला पादुकोण जो एक हाउस वाइफ है दीपिका पादुकोण की छोटी सिस्टर का नाम है अनीशा पादुकोण जो एक गोल्फर है और दीपिका पादुकोण के हस्बैंड का नाम है रणवीर सिंह जो एक बॉलीवुड फेमस एक्टर मैं से एक हैं और दीपिका पादुकोण विवाह दिनांक 15 नवंबर 2018 मैं शादी की थी
दीपिका पादुकोण के शौक
दीपिका को डांस करना और बैडमिंटन खेलना और रीडिंग करना बेहद पसंद है इसके अलावा दीपिका के फेवरेट फूड है पास्ता, दाल चावल, बिरयानी & साउथ इंडियन फूड दीपिका का फेवरेट कलर है वाइट एंड पिंक दीपिका के फेवरेट एक्टर हैं अमिताभ बच्चन,शाहरुख खान और आमिर खान दीपिका के फेवरेट एक्ट्रेस है काजोल,श्रीदेवी हेमा मालिनी दीपिका की फेवरेट मूवी है दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे दीपिका फेवरेट गेम है बैडमिंटन और दीपिका के फेवरेट डेस्टिनेशन है फ्रांस और मालदीव्स
दीपिका पादुकोण का करियर
दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत एले मॉडलिंग से की थी दीपिका अपने कॉलेज के समय में एडवर्टाइजमेंट के साथ साथ फैशन में भी रैम बाक किया करती थी और इन्होंने मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब भी जीत रखा है इसके बाद दीपिका पादुकोण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में आई कन्नड़ मूवी ऐश्वर्या से की थी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित रही जिसके चलते दीपिका को ज्याद पहेचान ना मिल सकी इसके बाद साल 2007 में दीपिका पादुकोण ने और मूवी की जिसका नाम था
ओम शांति ओम इस मूवी में इनके अपॉजिट शाहरुख खान नजर आए थे ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर आते ही सुपरहिट साबित रही और दीपिका पादुकोण को इस मूवी के लिए Filmfare से बेस्ट फीमेल डब अवार्ड भी दिया गया इसके बाद सन् 2008 में दीपिका पादुकोण ने एक और मूवी की जिसका नाम था
बचना ए हसीनो इस मूवी में इनके ऑपोजिट रणवीर नजर आए थे मगर यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर टिक ना सकी और फ्लॉप हो गई इसके बाद साल 2009 में दीपिका पादुकोण ने एक और मूवी की जिसका नाम था चांदनी चौक टू चाइना इस मूवी में इनके ऑपोजिट अक्षय कुमार नजर आए थे और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर टिक न सकी और फ्लॉप हो गई इसके बाद दीपिका पादुकोण ने साल 2009 और 2010 2 मूवी और की हैं
जिनके नाम हैं लव आज कल, और कार्तिक कॉलिंग कार्तिक यह दोनों मूवी दीपिका के लिए बिग डिजास्टर बन कर आई थी जिससे दीपिका की फैन फॉलोइंग पर भी काफी असर पड़ा था इसके बाद साल 2013 में दीपिका पादुकोण ने एक और मूवी की जिसका नाम था ये जवानी है दीवानी इस मूवी में इनके अपॉजिट रणवीर कपूर नजर आए थे और इस मूवी में ऑडियंस को इनकी एक्टिंग काफी पसंद आई ये मूवी आते ही सुपरहिट साबित हो गई इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइट 200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था
यहां से दीपिका पादुकोण को टर्निंग प्वाइंट मिला और इसी साल 2013 मैं दीपिका पादुकोण ने एक और मूवी की जिसका नाम था चेन्नई एक्सप्रेस इस मूवी में भी ऑडियंस को इनकी एक्टिंग काफी पसंद आई और ये मूवी आते ही सुपरहिट साबित हो गई जिससे इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 230 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था इसके बाद दीपिका पादुकोण ने साल 2014 में शाहरुख खान के साथ एक और सुपर हिट मूवी की थी जिसका नाम था
हैप्पी न्यू ईयर इस मूवी में भी ऑडियंस को इनका रोल बेहद पसंद आया और इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 220 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया इनके अलावा दीपिका पादुकोण ने अपने करियर में काफी सारे हिट मूवीज की है जिनकी नाम है पदमावत, Bajirao Mastani,Piku,Happy New year, Ramleela,Race2,Om Shanti Om,
Housefull, Ye Jawani Hai Deewani और इनके अलावा दीपिका पादुकोण की upcoming movies है 83 इस मूवी में इनके अपॉजिट इनके हस्बैंड रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं
दीपिका पादुकोण पुरस्कार
दीपिका पादुकोण को अपनी शानदार परफारमेंस के कारण Filmfagsen,G Sena और star druts
अवॉर्ड्स मिल चुके हैं इनकी मूवीज के लिए जिनके नाम हैं Om Shanti Om,Bajirao Mastani, chennai express, Piku, Ramleela, Padmawat Happy New year,ye Jawani Hai Deewani
दीपिका पादुकोण की आय और निवल संपत्ति
दीपिका 1 मूवी करने के 14 करोड़ रुपए चार्ज करती है और इसके अलावा ये ब्रांड एंडोर्समेंट का 8 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं और उनका Net worth है 350 करोड़ रुपए
दीपिका पादुकोण का घर
दीपिका अपनी फैमिली के साथ पाली हिल बांद्रा वेस्ट मुंबई में एक खूबसूरत घर में रहती है और उनके इस घर का प्राइस है ₹20 करोड़ रुपए
कारो का संग्रह दीपिका पादुकोण
- इनके पास टोटल पांच कार हैं जिनमें इनके पास फर्स्ट कार है मर्सिडीज़ मयबच जिसकी कीमत तीन करोड़ 25 लाख रुपए है
- सेकंड कार इनके पास है रेंज रोवर वोग् जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपए हैं
- थर्ड कार है इनके पास ऑडी L8L जिसकी कीमत 2 करोड रुपए है
- फोर्थ कार इनके पास है ऑडी Q7 जिसकी कीमत 85 लाख रुपए है
- फिवेथ कार इनके पास है Mini Cooper Convertible जिसकी कीमत है 40 लाख रुपए है
दीपिका पादुकोण के लाइफ स्टाइल के बारे में अगर आप भी जानना चाहते हैं अपने सेलिब्रिटी के लाइफ स्टाइल के बारे में जानना तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा
[WPSM_AC id=902]