दूध दही छाछ पनीर और विभिन्न उत्पाद करने वाले प्रमुख कंपनी अमूल का नाम तो सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है अमूल किस देश की कंपनी है और अमूल कंपनी का मालिक कौन है अगर नहीं जानते तो चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे अमूल कंपनी से जुड़ी पूरी महत्वपूर्ण जानकारियां

अमूल कंपनी दूध से बनने वाले विभिन्न पदार्थों के अलावा चॉकलेट आइसक्रीम के लिए भी काफी लोकप्रिय है इस कंपनी में सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता के साथ बढ़िया क्वालिटी होने के कारण अमूल कंपनी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है
अमूल कंपनी हमारे देश मैं काफी मशहूर है भारत में रहने वाले लगभग हर व्यक्ति इसका नाम से परिचित होंगे लेकिन अमूल कंपनी किस देश की है यह नहीं जानते होंगे अमूल कंपनी भारत के शहरों में बहुत बड़े स्तर पर दूध की आपूर्ति की जाती है ऐसे में अमूल के बारे में अधिक विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेना हमारे लिए काफी आवश्यक होता है तो चलिए हम जान लेते हैं अमूल से जुड़े पूरी जानकारियां
अमूल किस देश की कंपनी है
भारत की सबसे बड़ी दूध उत्पाद कंपनी है इसका मुख्यालय भारत के गुजरात के आणंद में है अमूल कंपनी का स्थापना 1946 में हुआ था अमोल एक डेयरी दूध उत्पाद के सहकारी आंदोलन के रूप में की गई थी अमूल का पूरा नाम Anand Milk Union Limited है
लेकिन वह तो में अमूल शब्द को एक संस्कृत भाषा के अमूल्य शब्द से लिया गया है इसका अर्थ है जिसका मूल्य ना लगाया जा सके यह एक ब्रांड नाम है जो गुजरात सहकारी दूध विपणर संघ लिमिटेड नाम की सहकारी संस्था के प्रबंधक में चलता है
अमूल प्रमुख उत्पादक दूध मिल्क पाउडर पटाखे इत्यादि है एक भारतीय ब्रांड होने के कारण अमूल की द टैग लाइन ऑफ इंडिया है वर्तमान में अमूल के उत्पादक 40 से भी अधिक देशों में उपलब्ध है
Amul कंपनी का मालिक कौन हैं?
अमूल कंपनी का मालिक डॉ वर्गीस कुरियन है इनकी कार्य उपलब्धि के कारण मिल्क मैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है डॉ वर्गीस कुरियन के द्वारा 14 दिसंबर 1946 ईस्वी में अमूल कंपनी का स्थापना किया गया था
और इनके नाम अमूल का स्थापना के साथ ही दूध उद्योग मैं देश में नई क्रांति का जन्म हुआ था इन्होंने किसानों का दशा सुधारने और देश को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अमूल का स्थापना की गई थी
अमूल कंपनी के बारे में
स्थापना | 26 नवंबर 1921 |
मुख्यालय | आनंद, गुजरात |
मालिक | वर्गीस कुरियन |
सीईओ | आर. ऐस. सोढ़ी |
उत्पाद | डेरी प्रोडक्ट्स |
वेबसाइट | amul.com |
अमूल कंपनी की शुरुआत कैसे हुई
आपने तो जान लिया होगा अमूल कंपनी किस देश की है और अमूल कंपनी का मालिक कौन है आइए आपको हम बताते हैं अमूल कंपनी को बनाने के पीछे की कहानी
देश में दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर करने के साथ किसानों की दशा सुधारने के लिए डॉ वर्गीस कुरियन इसकी शुरुआत की भारत का मिल्क मैंने कहा जाता है इनको
अमूल कंपनी किस तरह से काम करती है
अमूल कंपनी 1 दिन में लगभग 7 लाख लीटर दूध को रोज 1100 गांव से इकट्ठा करती है गांव पूरी गुजरात में फैला हुआ है लोगो एक अच्छा उत्पाद पहुंचाने के लिए अमूल के द्वारा इसमें एक 3 टीयल मॉडल का इस्तेमाल किया जाता है जो प्राइमरी प्रोडयसर हुआ करते थे
यह दूध जिले के सहयोगी दूध भंडार के पास जाता है दूध को पर्याप्त मापन पर रखते थे और उसको रखने के लिए उसमें रासायनिक पदार्थ डाले जाते हैं और फिर तीसरे चरण में वह दूध फेडरेशन जो दूध की प्रोसेसिंग और उसको बाजार में बेचने का काम करता है
अमूल क्या-क्या बनाती है
अमूल के प्रमुख उत्पाद – दूध का पाउडर, मक्खन, घी, चीज़,पनीर, दही, चॉकलेट, श्रीखण्ड, आइसक्रीम, गुलाब जामुन, न्यूट्रामूल आदि।
अमूल कंपनी इतिहास
अमूल कंपनी का सफलता पर तुरंत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अमोल मॉडल को तीसरे जगह पर फैलाने के लिए राष्ट्रीय दूध विकास बोर्ड ( NDDC) का संगठन किया और इन्हें बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया जल्दी लेने ( NDDC) 1970 में ऑपरेशन फ्लड की शुरुआत की जिससे भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बन गया
डॉ वर्गीस कुरियन 1965 से 1998 तक 33 साल ( NDDC) के अध्यक्ष के तौर पर काम किया 1973 से 2006 तक गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के प्रमुख और 1979 से 2006 तक इंस्टिट्यूट आप रूलर मैनेजमेंट के अध्यक्ष रहे
Amul FQA
अमूल कंपनी का मालिक कौन हैं
अमूल कंपनी का फाउंडर Verghese Kurien और Tribhuvandas Kishibhai Patel है अमूल कंपनी की शुरुआत 14 दिसंबर 1946 को गुजरात में हुआ था
अमूल कहां की कंपनी है
अमूल भारत की कंपनी है
अमूल डेयरी का हेडक्वार्टर कहां जाता है
अमूल का हेडक्वार्टर भारत में है
अमूल इंडिया का CEO कौन है
अमूल कंपनी का CEO R. S. Sodhi है
Read More –
Read More
- Rajasthan mein kul kitne Jile Hain
- बिहार का मुख्यमंत्री कौन है
- भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है
- यूपी में कितने जिले हैं